एसडीओ अशीष शर्मा बतौर सीनियर एक्सियन रैया ब्यास में देंगे सेवाएं

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। पंजाब सरकार द्वारा तरक्की देकर एसडीओ अशीष शर्मा को सीनियर एक्सियन को रैया ब्यास में सेवाओं के लिए नियुक्त किया है। अशीष शर्मा ने शहरी उपमंडल दसूहा में बतौर जेई वर्ष 2010 में सेवा शुरू की और वर्ष 2013 में एसडीओ बने। वर्ष 2015 से 2019 तक मियाणी उपमंडल में चार वर्ष तक बतौर एसडीओ सेवा की। फिर 2019 से मई 2023 तक दसूहा शहर में बतौर एसडीओ तक सेवा की।

Advertisements

इस मौके पर एसडीओ अब सीनियर एक्सईएन रैया मंडल ब्यास में प्रमोट होकर जा रहे हैं। इस अवसर पर योगेश कुमार एसडीओ घोघरा, अशोक कुमार जेई, गुरप्रीत सिंह जेई ने एक्सियन को बधाई देते हुए मुंह मीठा करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here