होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। खाटू श्याम जी की भव्य शोभायात्रा 7 जुलाई व विशाल भव्य चौंकी 8 जुलाई को रामलीला ग्राउंड होशियारपुर में होगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए ऋषि कुमरा ने बताया कि खाटू श्याम जी कि होशियारपुर में पहली बार विशाल चौंकी और खाटू श्याम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा 7 जुलाई को पाले मंदिर नई आबादी से प्रारंभ होगी। इसके बाद भव्य चौंकी 8 जुलाई को पावन स्थान राम लीला मैदान, होशियारपुर में होगी। जिसमें भजन गायक ऊमा लेहरी जी व रेशमी शर्मा आ रहे है। सेवादार दीपक शर्मा और हैरी कुमरा ने भव्य चौंकी में सभी भक्तजनों को पहुंचने की अपील की।