
होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा द्वारा गत दिवस जारी की गई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की सूची में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, श्री मोहिंदर पाल मान तथा कमलजीत सेतिया को शामिल करने पर होशियारपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल देखने को मिला।

प्रेस को जारी एक नोट में बताया गया है कि भाजपा नेताओं को प्रदेश की कार्यकारिणी में शामिल करने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। भाजपा नेताओं जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, कुलवंत कौर,अर्चना जैन के नेतृत्व में आज भारी संख्या में श्री सूद के निवास स्थान पर बधाई देने पहुंचे। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इन नियुक्तियों के लिए भाजपा हाईकमान का आभार प्रकट किया तथा श्री तीक्षण सूद ,श्री मोहिंदर पाल मान और कमलजीत सेतिया को हार तथा दोशाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
श्री सूद , श्री मान व श्री सेतिया ने हाईकमान का अभार प्रकट करते हुए कहा कि वह पूरे तन-मन-धन से प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में काम करेंगे। इस मौके पर बब्लू पुरी, मंडल अध्यक्ष संजीव अरोड़ा संजू, यशपाल शर्मा, नरिंदर कौर, सुषमा सेतिया, तजिंदर ओहरी, तरसेम ओहरी, अनिल अरोड़ा( सोनू), रिक्की कटारिया,विशाल शर्मा, मुनीश रल्हन, पंकज बंसल, मोहित कैंथ, संजीव कुमार, शिव कुमार काकू, सुखवीर सिंह, अश्वनी कुमार, तरसेम चंद, राजेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।
