होशियारपुर एनक्लेव वासियों ने सीवरेज व सडक़ों की समस्या संबंधी विधायक डा. रवजोत को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर एनक्लेव वासियों द्वारा सीवरेज एवं सडक़ों की समस्या संबंधी विधायक हलका शाम चौरासी डा. रवजोत को मिल कर अशवनी गैंद की अध्यक्षता में एक मांग पत्र दिया गया। इस मांग पत्र में डा. रवजोत को बताया गया कि कालोनी में सीवरेज की निकासी का कोई प्रबंध न होने के कारण सडक़ों पर सीवरेज के पानी का रिसाव होने से गंदगी फैली हुई है और कालोनी वासियों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इससे पहले इस सम्बंध में केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश को भी एक मांग पत्र दिया गया था और उन्होंने 4 लाख रुपए ग्रांट देने का वायदा किया है, लेकिन बजट ज्यादा है, इस लिए बाकी के पैसों का इंतज़ाम आप के द्वारा किया जाए।

Advertisements

इस मामले में डा. रवजोत विधायक शाम चौरासी जी ने होशियारपुर एनक्लेव निवासियों को विश्वास दिलाया कि अगर केन्द्र सरकार द्वारा एम.पी.लैड. के माध्यम से दी जा रही ग्रांट से काम पूरा नहीं हो रहा तो बाकी के पैसे पंजाब सरकार से दिलवा कर लोगों की समस्या का हल निकाला जायेगा। डा. रवजोत ने कहा कि इलाके की हर समस्या के लिए पंजाब सरकार बचनवद्ध है। इस अवसर पर अश्विनी गैंद और कालोनी अध्यक्ष द्वारा विधायक डा. रवजोत और केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश का धन्यवाद किया गया। मौके पर मौज़ूद सेठ रोहताश जैन, मास्टर संदीप सूद, गरीब दास बद्धन, सर्बजीत सिंह, पंकज डडवाल, रजीव कुमार, मुकेश डडवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here