केन्द्र सरकार एनपी योजना का पैसा जल्द से जल्द पंजाब को लौटाए: एडवोकेट बलजीत

मुकेरियां/ होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक  मीटिंग एडवोकेट बलजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने  कर्मचारियों की एनपी  योजना का पैसा पंजाब सरकार को नहीं लौटाने पर केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। एडवोकेट बलजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के संबंध में अधिसूचना जारी की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने मौजूदा एनपी योजना के पैसे डालने पर रोक लगा दी। जिसमें पंजाब के  कर्मचारियों का पैसा जमा है। केंद्र सरकार द्वारा पैसे ना लौटाकर एन पी में  अड़चन डाली जा रही है। जिससे साफ है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के हकों को कुचलना चाहती है।  उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, जिसे आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। 

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई का असली मुद्दा है जिसके लिए केंद्र सरकार कोई काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नोट बंदी, जीएसटी, बेरोजगारी में वृद्धि और पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर खुद को जनविरोधी साबित किया है। इस मौके पर महिंदर सिंह भंगाला, एडवोकेट विनम्र, गुरविंदर सिंह, लखवीर सान्याल, एडवोकेट राजेश चौधरी, एडवोकेट राकेश, एडवोकेट राम, किरणजीत सिंह कौलपुर, एडवोकेट  जसपाल सिंह,  एडवोकेट देव राज, डीपी सिंह रिटायर्ड मैनेजर, रिटायर्ड मैनेजर प्रितपाल सिंह,  आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here