
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। माहिलपुर स्थित दी लार्डस कान्वेंट स्कूल में वार्षिक समारोह प्रिं. प्रियंका ठाकुर की अध्यक्षता में 27 मई 2023 को होगा।

इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल प्रियंका ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष स्कूल के वार्षिक समारोह में गढ़शंकर के विधायक व पंजाब विधानसभा डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करेंगे तथा गत वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को ईनाम वितरित करेंगे। वहीं स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर प्रो. राजीव ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष स्कूल का समारोह माहिलपुर स्थिति मिलन पैलेस में होगा।
