
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा के घोषित परिणाम में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पिपलांवाला के होनहार विद्यार्थी कमलजोत सिंह ने मैरिट सूची में स्थान हासिल करके स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है।

स्कूल प्रिंसिपल हरजिंदर कौर ने बताया कि सुपर मैडिकल लेकर पढ़ रहे कमलजोत ने 485/500 अंक प्राप्त करके बोर्ड सूची में 15वां रैक हासिल किया है। इस मौके पर पार्षद जसवंत राय, देस राज, रजिंदर कुमार सोनी चेयरमैन ने विशेष तौर पर हाजिर होकर इस होनहार विद्यार्थी को सम्मानित किया। इस मौके पर जसवंत राय ने कहा कि विद्यार्थी कमलजोत सिंह ने यह मुकाम हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया है उन्होंने प्रिंसिपल व समूह स्टॉफ को बधाई दी तथा स्कूल प्रबंधकों की प्रशंसा की।
