
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नसराला का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसीपल करुण शर्मा ने बताया कि बारहवीं कक्षा आर्टस में विशाली ने 472/500 अंक प्राप्त कर पहला, मुस्कान ने 461/500 अंक प्राप्त कर दूसरा व मनप्रीत कौर ने 460/500 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान और इसी तरह वोकेशनल में कीरतपाल सिंह ने 455/500 अंक हासिल कर पहला, गुरशरन कौर ने 448/500 अंक हासिल कर दूसरा तथा काजल ने 441/500 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

प्रिंसिपल करुण शर्मा ने कहा कि बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत आने का श्रेय मेहनती स्टॉफ को जाता है। उन्होंने बताया कि करीब 83 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और जिसमें 10 विद्यार्थियों ने 90 के अधिक अंक तथा 35 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए तथा बाकी सभी विद्यार्थियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
