
तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव: सरबत दा भला ट्रस्ट के मुख्य डॉक्टर एस पी सिंह ओबराय जी के सुयोग्य मार्गदर्शन में आज डॉ दलजीत सिंह गिल डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं सरबत का भला ट्रस्ट की देखरेख में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा में छात्राओं को वर्दियां तथा अन्य जरूरी सामान भेंट किया गया। आज्ञा पाल सिंह साहनी प्रधान सरबत दा भला ट्रस्ट होशियारपुर अपनी टीम के वरिष्ठ सदस्यों जगमीत सिंह सेठी, गुरप्रीत सिंह तथा राकेश भार्गव के साथ उपस्थित हुए। डॉक्टर गिल्ल ने ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सभी प्रकल्पों का विस्तृत वर्णन किया।

आज्ञा पाल सिंह साहनी ने भी अपने विचार रखते हुए स्कूल की प्रथम फेरी का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि डॉ सिंह ने माना था कि जो छात्राएं 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण होंगी, उनकी उच्च पढ़ाई संबंधी वह पूर्ण सहयोग करेंगे। जिसे अब पूरा किया जा रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल श्री गुरां दास ने बताया कि उनके स्कूल की 6 लड़कियां प्लस टू में मेरिट में आई हैं। जिला होशियारपुर में प्रथम एवं द्वितीय आने वाली छात्राएं उनके ही स्कूल की हैं। उन्होंने बहुत ही खुशी का इजहार करते हुए बताया कि मैट्रिक परीक्षा में भी उनके स्कूल की ही 2 छात्राओं ने मेरिट में अपना स्थान बनाकर, स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता, तलवाड़ा क्षेत्र तथा जिला होशियारपुर का मान बढ़ाया है।
प्रोफेसर अजय सहगल के साथ-साथ राकेश भार्गव तथा जगमीत सिंह सेठी ने बच्चों के साथ-साथ स्कूल के अध्यापक वर्ग को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अध्यापक वर्ग के परिश्रम का ही परिणाम है। इस मौके अन्य के अलावा प्रिंसिपल श्री गुरां दास, लेक्चरार राजकुमार, श्रीमति बंदना शर्मा, जितेंद्र कंवर, व्यास देव, मोनिका मल्होत्रा, मंजू शर्मा, अनु वर्मा, राजकुमार, रघुवीर सिंह, सुनील नागा, जसविंदर कौर, तेजिंदर कौर, निधि शर्मा, सपना, डॉ दलजीत सिंह गिल डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं, आज्ञा पाल सिंह साहनी प्रधान सरबत दा भला ट्रस्ट होशियारपुर, जगमीत सिंह सेठी, गुरप्रीत सिंह, राकेश भार्गव, प्रोफेसर अजय सहगल तथा अन्य भी उपस्थित थे।