होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़ )। जि़ला परिषद अधीन सेवा निभा सेवा निभा चुके अध्यापकों के बीच पैदा हुई पे -अनामली को दूर करवाने के लिए जि़ला होशियारपुर के लोकल तीनों ब्लाकों के अध्यापक शहीद ऊधम सिंह पार्क में अध्यापक नेता विकास शर्मा, बलजीत मैहमोंवाल, रणबीर सिंह, सचिन कुमार व गुरविंदर सिंह जज के नेतृत्व में एकत्रित हुए। इस अवसर पर जानकारी देते हुए अध्यापक नेताओं ने कहा कि छठे वेतन आयोग को लागू करते समय पूर्व जिला परिषद अधीन सेवा निभा चुके अध्यापकों के बीच पे -अनामली को दूर करने के लिए डीपीआई (एए ) पंजाब द्वारा दिशा-निर्देश जारी करने वाले पत्र पर अमल करते हुए, पंजाब के कई जिलों में इस पे-अनामली को डी डी ओ स्तर पर दूर कर दिया गया है। लेकिन जि़ला होशियारपुर में अक्टूबर, 2016 से सीनियर-जूनियर अध्यापकों के बीच उत्पन्न इस वेतन विसंगति को दूर करने के लिए डीडीओ स्तर पर कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है, जिससे इन शिक्षकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
अध्यापक नेताओं ने कहा कि जिले के स्थानीय ब्लाकों के अध्यापकों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी चरनजीत सिद्धू से मुलाकात करेगा और इस संबंध में इस वेतन विसंगति को दूर करने के लिए अध्यापकों के आवेदन-पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज बीपीईओ साहब को देगा।साथ ही यह प्रतिनिधिमंडल बीपीईओ साहिब को इस पे -अनामली को मई महीने के वेतन में दूर करने के लिए कहेगा।अध्यापक नेताओं ने नियमों के तहत इस पे -अनामली को दूर ना करने पर तीखे संघर्ष की चेतावनी देते हुए और अधिकारियों को इसमें टालमटोल की नीति से दूर रहने को कहा। इस अवसर पर नरेश कुमार, नंद राम, अरविंद पठानिया, विकास अरोड़ा, संदीप सिंह, गुरदयाल सिंह,हरदीप सिंह, वरिंदर वर्मा, प्रभजोत कौर, सीमा रानी, मोनिका गांधी, इंदु ठाकुर, गीता शर्मा, मनजोत कौर धामी, पूनम देवी, ज्योति चोपड़ा, निधि शर्मा, पूनम ठाकुर, लवलीन कौर, निवेदिता, रमिंदर बाला सहित बड़ी संख्या में अध्यापक मौजूद थे।