होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनगाथा टाइम्स के संपादक राजिंदर मैडी के बड़े भाई व सुप्रसिद्ध रंगमंच कर्मी, अभिनेता एवं लेखक विनोद सिद्धू बोबी का गत दिवस निधन हो गया था। उदासीन आश्रम डेरा बाबा चरण शाह बहादुरपुर में उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना सभा एवं रस्म किरया दौरान श्री गरुड़ पुराण जी के पाठ के भोग उपरांत दिव्य ज्योति से पधारी साध्वियों ने प्रवचनों के माध्यम से स्व. सिद्धू को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए उपस्थिति को जन्म और मृत्यु का मरम समझाया। इस मौके पर श्रद्धांजलि समागम में अलग-अलग वर्गों के नेताओं प्रतिनिधियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विनोद सिद्धू अपने स्वभाव के चलते जिस किसी को भी मिलते थे, उसे अपना बना लेते थे। वह हर एक को अपने परिवार का सदस्य समझते थे। उन्होंने हमेशा ही अच्छी सोच के साथ दूसरे लोगों को हर क्षेत्र में आगे बढऩे की प्रेरणा दी और वह परिवार को सर्वोपरि समझते थे। अपनी बेटी को किताब लिखने में उन्होंने ऐसा प्रेरित किया कि आज वह पुस्तक लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य कर रही है। लेकिन, किसी ने भी यह कल्पना नहीं की थी कि 52 वर्ष की छोटी आयु में ही विनोद सिद्धू हम सब को छोडक़र चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि धरती से एक न एक दिन सभी को जाना है लेकिन जो लोग धरती पर अच्छे काम करते हैं उन्हें उनके जाने के बाद भी याद रखा जाता है।
इस मौके पर महंत रमिंदर दास जी, कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, मेयर सुरिंदर शिंदा, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, बाबा मोहन दास, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, समाजसेवी परमजीत सिंह सचदेवा, भाजपा नेता संजीव तलवार, यशपाल शर्मा, आप की जिला प्रधान व जिला योजना बोर्ड के तेयरमैन मैडम करमजीत कौर, आप के प्रदेश सचिव संदीप सैनी, रंगमंच कर्मी अशोक पुरी, भारत विकास परिषद के प्रांतीय कनवीनर (नेत्रदान) संजीव अरोड़ा, रोटरी आई बैंक के चेयरमैन जंग बहादुर बहल, भाविप अध्यक्ष राजेंद्र मोदगिल, द स्टैलर न्यूज़ के संपादक संदीप डोगरा, लाला नरेन्द्र मोहन शर्मा, अमरिंदर मिश्रा, डा. संजीव बख्शी, विशाल वालिया, विकास सूद, हरजाप सिंह, सुखविंदर विर्दी, मनप्रीत सिंह, सतीश शर्मा, साबा, सौरव बागी, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, पार्षद लवकेश ओहरी, पार्षद मीना शर्मा, समाजसेवी वरुण शर्मा, पूर्व पार्षद मोहन लाल पहलवान, मिंटू डावर, भगवान बाल्मीकि सभा के प्रधान मनोज कनेडी, हरीराम आदिया, बिल्ला कोच, विनोद हंस, डीएफएसओ भट्टी साहिब, अध्यापक अजय शर्मा, मनी सिद्धू, नवदीप ओहरी, चंदन लक्की, तरसेम दिवाना, गुरविंदर पलाहा, अमित कोहली, राजू नंदा, हंसराज हंस, मनोज दत्ता आदि सहित बहुत सारे गणमान्यों एवं परिचितों ने विनोद सिद्धू को श्रद्धांजलि भेंट की।