परिवार व समाज को खोखला कर रहा है नशा, इसके खिलाफ हों एकजुट: इंस्पैक्टर नरिंदर कुमार

Model-Town-Police-organised-seminar-against-drugs-in-different-places-Hoshiarpur-Punjab (3)

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। जिला पुलिस प्रमुख जे.इलनचेलियन के निर्देशों पर थाना माडल टाउन की तरफ से डी.एस.पी. सुखविंदर सिंह की अगुवाई में अलग-अलग स्थानों रप सैमीनार आयोजित करके लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक किया और नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देकर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने को प्रेरित किया। इस मौके पर होटल शिराज में आयोजित सैमीनार में थाना प्रभारी नरिंदर कुमार विशेष तौर से पहुंचे।

Advertisements

थाना माडल टाउन पुलिस ने थाना प्रभारी नरिंदर कुमार की अगुवाई में लोगों को नशे के विरुद्ध किया जागरुक

Model-Town-Police-organised-seminar-against-drugs-in-different-places-Hoshiarpur-Punjab (3)

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थिति को संबोधित करते हुए नशों की रोकथाम संंबंधी उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी बुराई पर जनता के सहयोग के बिना काबू पाना असंभव है। इसके लिए जरुरी है कि नशा तस्करों की सूचना पुलिस दें, सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है।

इंस्पैक्टर नरिंदर कुमार ने नशों के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के खुद के शरीर को खोखला करता है बल्कि इसका सीधा असर नशा करने वाले के परिवार पर भी पड़ता है। जिसके कारण कई घर बर्बादी की कगार पर पहुंच जाते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति पूरी तरह से जागरुक होना चाहिए और दूसरों को भी करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों खासकर युवाओं से नशों से दूर रहने की अपील की और इसके खिलाफ एक मुहिम छेडक़र पुलिस व नशा विरोधी संस्थाओं की साथ देने की बात कही।

Model-Town-Police-organised-seminar-against-drugs-in-different-places-Hoshiarpur-Punjab (3)
इसी बीच नई सब्जी मंडी में आयोजित सैमीनार में थाना माडल टाउन के सहप्रभारी जीवन कुमार ने विशेष तौर से पहुंच कर लोगों को नशों के दुष्प्रभावों के प्रति सुचेत किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल पंजाब के अध्यक्ष आनंद बांसल ने सैमीनार को संबोधित करते हुए कहा कि नशा देश व समाज को खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं और समाज से नशे जैसी बुराई क खत्म करने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।

Model-Town-Police-organised-seminar-against-drugs-in-different-places-Hoshiarpur-Punjab (3)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here