हवाई फायर करने से रोका तो किया हमला: अमन, इंद्रजीत, मनी व रिक्की सहित अज्ञातों पर मामला दर्ज

attack-on-policeman-dsp-gurdaspur-jain

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर गांव चौहाल में 7 व 8 नवंबर की रात को एक विवाह समारोह के उपलक्ष्य में चल रही डीजे पार्टी में हवाई फायरिंग कर रहे युवकों को रोकना, रोकने वाले को भारी पड़ गया। फायरिंग कर रहे युवकों ने रोकने वालों पर हमला करके तीन को घायल कर दिया। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर इस समय सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Advertisements

जानकारी अनुसार थाना सदर पुलिस को दिए बयान में प्रमोद कुमार पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गांव सैंचा ने बताया कि वह दोस्तों के साथ चौहाल में अपने दोस्त मनीष जरियाल की शादी की रिसैप्शन पार्टी में गया था। जहां पर डीजे पर नाचते समय अमन सेठी, इंद्रजीत, मनी, रिक्की व उनसे साथ आए 3-4 अज्ञात युवक हवाई फायरिंग कर रहे थे। उसने बताया कि जब उसने उन्हें रोका तो उन्होंने उस पर तथा मनीष कुमार व हरी कृष्ण र हमला करके उन्हें घायल कर दिया। जिसका मैडीकल भी करवाया गया है।

घायल अवस्था में उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में अमन सेठी पुत्र अशोक कुमार सेठी निवासी कोटला गौंसपुर, इंद्रजीत निवासी शैनपुर थाना हरियाना, मनी निवासी भागोवाल व विक्की निवासी सैनपुर सहित 3-4 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 193, 336 व 323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। हवाई फायर संबंधी जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here