होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर के गौरां गेट बाजार में कपड़े की दुकान को आज सुबह अचानक आग लग गई जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखें कपड़े जल गए। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने दुकानदार की मदद करते हुए काफी सामान बाहर भी निकाला, लेकिन आग के कारण दुकानदार का लाखों का नुकसान हो गया। दुकान मालिक मनीष गोयल ने बताया कि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं तथा शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी होगी।
उन्होंने बताया कि आग से दुकान का लगभग सारा सामान जल गया तथा नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम एसएफओ विनोद कुमार की अगुवाई में ड्राइवर अरुणेश कुमार, अवतार सिंह, रणजीत सिंह, पवन कुमार सैनी, राहुल व रमन आग पर काबू पाने की कोशिशें कर रहे थे व उन्होंने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इसमें दो फायर टेंडर तथा एक मिनी फायर टेंडर का प्रयोग हुआ।