


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): शिवाला भोला राम मिस्त्री ट्रस्ट की तरफ से एसडी होम्योपैथिक क्लीनिक रैड रोड में तीन दिवसायी मैडीकल चैकअप कैंप का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखबीर सिंह ने कैंप का शुभारंभ किया और लोगों से अपील की कि इस प्रकार के कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और निरोग रहें। इस अवसर पर डा. निशा पनेसर ने बताया कि कैंप में विभन्न बीमारियों की जांच की जाएगी और दवाएं दी जाएंगी।

इसके अलावा हैल्थ की पाथ लैबस की तरफ से समस्त टैस्ट 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर किए जाएंगे। कैंप के पहले दिन करीब 80 मरीजों ने जांच करवाई। उन्होंने बताया कि कैंप 22 नवंबर तक चलेगा तथा अधिक से अधिक मरीज इसका लाभ लें। इस मौके पर डा. प्रितपाल पनेसर, अजय शारदा, अरुण, अंकित नाकड़ा, बिट्टू सैनी, ओंकार सिंह, गोल्डी, तान्या, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।
