मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तीसरे दौर का शुभारंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्वास्थ्य विभाग पंजाब के आदेशानुसार एवं सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा जी के निर्देशानुसार जिला होशियारपुर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के संपूर्ण टीकाकरण हेतु मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण का पहला दिन आज जिले भर में समूहों द्वारा औपचारिक रूप से शुरुआत की गई। अभियान के दौरान प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित टीकाकरण शिविरों का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ वीसीसीएम उपकार सिंह और नवप्रीत कौर मौजूद रहे।

Advertisements

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सीमा गर्ग ने बताया कि मिशन इंदरधनुष का यह तीसरा चरण 20 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण करना है। इस दौरान इसमें झुग्गियों, ईंट भट्टों में रहने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं, नई इमारतों में निर्माण श्रमिकों, गुज्जर शिविरों और अन्य प्रवासी आबादी को शामिल किया जाएगा जिनका टीकाकरण अधूरा था या बिल्कुल नहीं किया गया था। डॉ. सीमा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत छूटे हुए और किसी भी कारण से टीकाकरण अधूरा छोड़ चुके बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। यह मिशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टीकाकरण से बच्चों को 11 घातक बीमारियों से बचाकर बाल एवं मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें गांवों की स्थापित आबादी से दूर रहने वाले परिवारों तक पहुंचेंगी।

डॉ. सीमा गर्ग ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए और इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here