स्वस्थ तंदरुस्त जीवन के लिए व्यक्तिगत एवं आसपास की साफ- सफाई जरूरी: डॉ. डमाणा 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा ने आज गांव बसी गुलाम हुसैन के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नवनिर्मित आम आदमी क्लिनिक भवन और सरकारी हाई स्कूल चौहाल का औचक दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुहम्मद आसिफ भी उपस्थित थे। सिविल सर्जन डॉ. डमाणा ने सरकारी सीनियर स्केंडरी स्कूल बस्सी गुलाम हुसैन पहुंचकर सबसे पहले विद्यार्थियों के लिए बनाए जा रहे मिड-डे मील का निरीक्षण किया और कहा कि भोजन बनाते समय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों की स्वास्थ्य देखभाल संबंधी काउंसलिंग की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है कि वे अपनी और अपने आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

Advertisements

उन्होंने छात्रों को हाथ धोने के महत्व की जानकारी दी और हाथ धोने की वैज्ञानिक विधि के बारे में भी बताया। डॉ. डमाणा ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की और छात्रों से इसका अधिकतम लाभ उठाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत के तहत चयनित एनीमिया पीड़ित छात्राओं द्वारा आयरन की गोलियों के नियमित सेवन की भी समीक्षा की। बाद में उन्होंने बसी गुलाम हुसैन में नवनिर्मित आम आदमी क्लिनिक का भी निरीक्षण किया, जो जल्द ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया जाएगा। डॉ. डमाणा ने सरकारी हाई स्कूल चौहाल का भी दौरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here