होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशों पर मंगलवार जी.जी.एस.डी कालेज हरियाना में विधान सभा क्षेत्र 042 शाम चौरासी की ओर से स्वीप गतिविधि के अंतर्गत वोटरों को जागरुक करने के लिए मैगा वोटर मेला आयोजित किया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी शाम चौरासी-कम-कमिश्नर नगर निगम होशियापुर डा. अमनदीप कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत पंजाबी विरसे को दर्शाते सांस्कृतिक गीत से साथ हुई।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी डा. अमनदीप कौर ने सभी योग्य वोटरों को 1 जून 2024 को मतदान डालने के लिए प्रेरित किया व मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान हर योग्य वोटर का मौलिक अधिकार है और सभी को इसका इस्तेमाल जरुर करना चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से गर्मी के मौसम के मद्देनजर हर पोलिंग बूथ पर टैंट, कुर्सियां, पंखे, कूलर आदि उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा पी.डब्लयू.डी व 85 वर्ष से अधिक आयु के वोटरों के लिए चुनाव आयोग की ओर से काफी सुविधाएं दी गई हैं। इस दौरान जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली की ओर से आए लोगों को वोट की महत्ता से परिचित करवाया गया। इस मौके पर अध्यापक वरिंदर निमाणा ने अपने लिखे हुए मतदान संबंधी गीत को रिलीज किया। इस दौरान शाम चौरासी संगीत घराने को लेकर विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की वोटर जागरुकता रंगोलियां भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस मौके पर सहायक डायरेक्टर डा. जसपाल सिंह, नायब तहसीलदार शाम चौरासी मंजोत कौर, नोडल अधिकारी स्वीप जतिंदर सिंह, मास्टर ट्रेनर डा. हरप्रीत सिंह, इंचार्ज चुनाव शाखा हरप्रीत सिंह, सुपरीडैंट नगर निगम स्वामी सिंह, विक्रमजीत सिंह, आशीष कुमार, लखबीर सिंह, सर्बजीत सिंह, नारायण गुप्ता, इंदरजीत सिंह, नवजोत सिंह, राज कुमार भी मौजूद थे।