अध्यापकों के तबादलों की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए: यूनियन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गवर्नमेंट टीचरज़ यूनियन पंजाब, जिला इकाई होशियारपुर के प्रधान प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा और जिला महासचिव जसवीर तलवाड़ा ने पंजाब सरकार से मांग की है कि शिक्षा विभाग में मार्च महीने में शुरू की गई तबादलों की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए और इस महीने में तबादलों का पोर्टल खोला जाए। उन्होंने कहा कि मार्च महीने में शिक्षकों ने आवेदन किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण तबादला प्रक्रिया स्थगित हो गईं थी । इसके चलते तबादलों का कार्य नहीं हो सका था और अब लोकसभा चुनाव की चुनाव आचार संहिता समाप्त हो चुकी है, इसलिए तबादलों की प्रक्रिया का कार्य जून की छुट्टियों में पूरा कर लिया जाए।

Advertisements

इस समय नेताओं ने मांग की कि आपसी बदली में प्रोबेशन पीरियड की शर्त को हटाया जाए, क्योंकि आपसी बदली के लिए शिक्षकों को एक-दूसरे के स्कूल में जाना होता है।नेताओं ने मांग की कि तबादलों में स्टे की शर्त में भी ढील दी जाये ताकि सैकड़ों मील दूर बैठे शिक्षकों को राहत मिल सके। इस समय सुनील कुमार, लेक्चरर अमर सिंह, विकास शर्मा, प्रितपाल सिंह चौटाला, संजीव धूत, प्रिंस गढ़दीवाला, लेक्चरर उपिंदर सिंह, नरेश कुमार मिड्डा , चमन लाल, अमरजीत सिंह, परस राम, बलविंदर सिंह, राजेश अरोड़ा, उमेश कुमार, सरबजीत सिंह, नरिंदर मंगल, सरबजीत सिंह, सचिन कुमार, जसविंदरपाल, राज कुमार, संदीप कुमार, प्रभजोत सिंह, वरिंदर विक्की, रणवीर सिंह, सतविंदर सिंह, परमजीत सिंह, लेक्चरर पवन कुमार गोयल, अश्वनी कुमार, नरिंदर सिंह, प्रिंसिपल हरजिंदर सिंह, अशोक कुमार, गुरप्रीत सिंह, अमनप्रीत सहोता, पवनदीप चौधरी, तिलक राज, सरबजीत सिंह, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here