होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर से चार बार लोकसभा सदस्य रहे भारतीय जनता पार्टी के लीडर कमल चौधरी का सुबह दिल्ली में निधन हो जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। वह 76 वर्ष के थे। वह रक्षा संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष और सार्वजनिक उपक्रमों की समिति के अध्यक्ष भी थे। इनके अलावा कमल चौधरी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय वायु सेना के पूर्व लड़ाकू पायलट भी रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे दिल्ली के लोधी रोड शिवपुरी में किया जाएगा।