जिलाधीश ने रैडक्रास सोसायटी को सहयोग देने वाले दानी सज्जनों की सराहना की

bal vatika

-बाल वाटिका की इमारत के नवीनिकरण का किया उद्घाटन-
होशियारपुर (निधि शर्मा)। जिलाधीश कम अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी अनिंदिता मित्रा ने मोहल्ला ईश नगर में चलाए जा रहे बाल वाटिका/क्रैच सैंटर की इमारत के नवीनिकरण व सजावट के कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला रैडक्रास सचिव नरेश कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत किया और उन्हें बाल वाटिका के नवीनिकरण संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधीश अनिंदिता मित्रा ने जिला रैडक्रास अस्पताल भलाई सैक्शन, गैर सरकारी संस्थाओं तथा जिले के दानी सज्जनों द्वारा सोसायटी के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए सराहना की। जिलाधीश ने बाल वाटिका में पेंटिंग के माध्यम से नवीन जानकारी बच्चों को देने की प्रशंसा की। उनहोंने कहा कि बच्चों के लिे जो झूले लगाए गए हैं, बच्चों के मानसिक विकास के लिए बेहद अहम हैं। इस दौरान जिलाधीश ने बाल वाटिका के नवीनिकरण में योगदान डालने वाली प्रिं. अनीता लारैंस सहित जिला रैडक्रास अस्पताल भलाई सैक्शन के समस्त सदस्यों को सम्मानित किया। इस मौके पर सचिव नरेश गुप्ता ने बताया कि इस बाल वाटिका में कामकाजी महिलाओं के करूब 40 बच्चों की देखभाव तथा संभाल की जाती है। इस इमारत के नवीनिकरण के कार्य में ट्रिनिटी स्कूल की प्रिं. अनीता लारैंस का बहुमूल्य योगदान है। इस अवसर पर राजेश जैन, राजीव बजाज, पूर्व प्रिं. देशवीर शर्मा, प्रो. ओम प्रकाश सांपला, नरिंदर कौर खख, निशा विग, रमेश कुमारी शर्मा, आशा अग्रवाल, कुमकुम सूद, रुपिंदर कौर हनी, करमजीत कौर आहलुवालिया, डाली चीमा, मनीश गुप्ता सहित कार्यालय के कर्मचारी व शिक्षार्थी भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here