जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल में छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल, होशियारपुर में प्रिंसिपल वह एन.सी.सी. विंग के ए.एन.ओ स·गुरमीत सिंह की अगुवाई में छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ प्रार्थना से किया गया। टारिन्ज ग्रुप के आधीन एन.सी.सी. कैडेटस  ने गायन तथा वाद्य यंत्र बजा कर प्रस्तुतियां दी।

Advertisements

मौके पर 12 पंजाब एन.सी.सी ग्रुप कमांडर जालंधर ग्रुप ब्रिगेडियर अजय तिवाडी़ {सेना मैडल} मुख्य अतिथि  तथा कर्नल एच.एस.शैरगिल मुख्य मेहमान के रूप में  मौजूद रहे। उन्होँने  एन.सी.सी. कैडेटस द्वारा प्रस्तुत कार्यकम की तारीफ की तथा सीनियर विंग के िलए एन.सी.सी का एैलान किया जिससे कक्षा ग्यारहवी, तथा बारहवीं के छात्र भी एन.सी.सी में हिस्सा ले सकेंगें। वासल एजुकेशन के सी.ई.ओ राघव वासल  ने एन.सी.सी. अफसरोँ का स्कूली छात्रों तथा कैडेटस को प्रशिक्षण देने के लिए आभार व्यक्त किया।  

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अजय तिवाडी़ {सेना मैडल} ने अपने सम्बोधन में छात्रों को सही दिनचर्या तथा लक्ष्य तय कर दृढ निश्चय तथा एकाग्र हो कर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि हेरक नागरिक के लिए देश तथा कतर्व्य सर्वोच होना चाहिए। छात्रों को जीवन में सफलता पाने के लिए सही समय  संचालन जिसमें 24 घंटे में से 8 घंटे सोना, आठ घंटे उम्र मुताबिक काम तथा  बाकी आठ घंटे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर रहना चाहिए।

वासल एजुकेशन के सी.ई.ओ राघव वासल  तथा डायरैक्टर एडमिन कर्नल मँजीत सिँह ने मैनेजमैंट की तरफ से स्मृति चिन्ह देखकर ब्रिगेडियर अजय तिवाडी़ वह कर्नल एच.एस.शैरगिल का अभिनंदन किया। हैडमिस्ट्रैस जसजीत मुँडी ने मेहमानों का धन्यवाद किया।                               

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here