पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इंप्लाईज ऐसोसियेशन होशियारपुर की हुई महीनावार मीटिंग

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इंप्लाईज ऐसोसियेशन होशियारपुर की महीनावार मीटिंग वाईस प्रधान कुलभूषण प्रकाश सिंह सैनी की अध्यक्षता में बस स्टैंड होशियारपुर में हुई। मीटिंग शुरू होने पर इस जत्थेबन्दी के मैंबर स.सुरिन्दर सिंह टी.जी-1, स.हरबंस सिंह ड्राईवर गांव अटवाल, स.प्रगट सिंह ड्राईवर गांव हारटा तथा स.कुलदेव सिंह इंस्पैक्टर गांव पंडोर खजूर जो पिछले महीने स्वर्गवासहो गये थे, उनकी आत्मा की शांति के लिये 2 मिन्ट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत मीटिंग की कारवाई करते हुये प्रधान कुलभूषण प्रकाश सिंह सैनी, अवतार सिंह शेरपुरी वाईस प्रधान, ज्ञान सिंह भलेठू जनरल सचिव, हरजिन्दर सिंह गिल वाईस प्रधान, हरजीत सिंह झज्जी संयुक्त सचिव तथा हरबंस सिंह बैंस उप-प्रधाान ने संयुक्त ब्यान में बताया कि पंजाब सरकार मुलाज़म/पैंशनर्ज़ के लिये घातक सरकार सिद्ध हुई है।

Advertisements

केन्द्र सरकार ने मुलाज़मों/पैंशनरों को 50 प्रतिशत डी.ए. दे दिया पर पंजाब सरकार की ओर से 38 प्रतिशत डी.ए.की भी कटौती की धमकी दी जा रही है। 6वें पे-कमिशन की पांच बकाये की किश्तों का बकाया भी नही दिया। पंजाब सरकार मुलाज़मों के करोड़ों के बकाये के बदले हवाई जहाज़ खरीदकर उस पर व्याज का पैट्रोल डालकर झूल रही है। अपना तो खज़ाना खाली है, केन्द्र के आगे झोली फैलाकर पंजाब का बेड़ा गरक किया जा रहा है।

सभी पैंशनरों ने सरकार के विरूद्ध नारेबाज़ी की तथा सरकार से मांग की कि डी.ए. की किश्तों तथा बाकी रहती 6वें पे-कमिशन की पांच बकाये की किश्तों का बकाया जल्दी से जल्दी दिया जाये, कम्यिूटेशन की 128 किश्तें काटने का आदेश जनरलाईज़ किया जाये। ओल्ड पैंशन बहाल की जाये, इस पैशनल के लालच में आप सरकार को वोटे डालकर मुलाज़मों ने जीत दिलाई थी। पैशनरों ने यह भी मांग की कि रिटायर्ड होने पर जो कम्यिूट छुट्टियों के पैसे मिलते हैं, उसका भी सोध किये हुये ग्रेड पे के साथ बनता बकाया दिया जाये।यह भी मांग की कि हमें संघर्ष करने के लिये मजबूर न किया जाये।

इस मीटिंग में हरबंस सिंह बैंस, सुरजीत सिंह सैनी, हरमेश लाल, कमलजीत मिन्हास, ज्ञान सिंह जनरल सचिव, महिन्दर कुमार, अवतार सिंह शेरपुरी, अमरीक सिंह, भगवान दास, जगदीश सिंह, गुरनाम सिंह, मुख्तियार सिंह, बलबीर सिंह, हरदीप सिंह, जैराम भाटिया, हरजिन्दर सिंह, रतन सिंह, जोगिन्दर राम, स्वर्ण सिंह वाई एम, जोगराज, गुरूदत्त, महिन्दर कुमार, जोध सिंह, भूपिन्दर सिंह बैंस, हरभजन दास नियाज़ी, पाखर दास, बलविन्दर सिंह, बलजीत सिंह, सोहन लाल, गुरदेव सिंह, करनैल सिंह अजड़ाम, दर्शन सिंह डाढा तथा हरनाम दास भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here