होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर वूमैन 20-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने नवांशहर की टीम को 71 रन से हराकर और 4 अंक अर्जित किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि इस मैच में होशियारपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 120 रन बनाए।
निरंका व पूजा की अर्धशतकिय पारी और सुरभि, शिवानी व अंजली की शानदार गेंदबाजी से मिली जीत
होशियारपुर की तरफ से खेलते हुए निरंका ने नाबाद 59, कप्तान पूजा देवी ने नाबाद 50 रन बनाए। 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवांशहर की टीम 20 ओवरों में मात्र 49 रन ही बना पाई। होशियारपुर की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए सुरभि, अंजली व शिवानी ने 2-2 विकेट लेकर टीम को शानदार जीत दिलाई। होशियारपुर टीम की इस जीत पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव के अलावा समूह एचडीसीए के पदाधिकारियों व सदस्यों ने टीम को बधाई दी और आगे भी बढिय़ा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
होशियारपुर टीम के जिला कोच दविंदर कौर कल्याण, जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी व जिला कोच दलजीत सिंह, दलजीत धीमान व अशोक शर्मा ने भी टीम के खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि आगे भी टीम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर टीम की अगला मुकाबला 27 जुलाई को कपूरथला की टीम के साथ होशियारपुर में खेला जाएगा।