सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा द्वितीय बैच के वांटे सर्टिफिकेट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज), राकेश भार्गव: सरवत दा भला ट्रस्ट द्वारा विद्या मंदिर स्कूल के द्वितीय वैच के पास हुए छात्र छात्राओं को एक भव्य समारोह में सर्टिफिकेट वांटे गए। ट्रस्ट के होशियारपुर ईकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी ने बताया कि विद्या मंदिर स्कूल में सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स मैडम डौली चीमा की देखरेख में करवाया जा रहा है।

Advertisements

ट्रस्ट के मुख्य डा एस पी सिंह औबराय जी के मार्गदर्शन में बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए कंप्यूटर एवं सिलाई कढ़ाई सैंटर खोले गए हैं। यहां 6 महीने के कोर्स के बाद पास हुए परीक्षार्थियों को आई एस ओ 9001:2015 सर्टिफिकेट दिए जाते हैं,जो पूरी तरह मान्य हैं। डौली चीमा ने बताया कि स्कूल में तीसरा बैच आरंभ किया गया है। सचिव अवतार सिंह ने होशियारपुर में चल रहे ट्रस्ट के अन्य कार्यों के बारे बताते हुए कहा कि गुरूद्वारा श्री कलगीधर होशियारपुर में लैब खोली गई है, यहां नाममात्र शुल्क से ब्लड के सभी टैस्ट किए जाते हैं। अकेले जिला होशियारपुर में 89 जरुरतमंद बहन भाईयों को मासिक पैंशन दी जा रही है।इस मौके अन्य के अलावा जनरल जे एस ढिल्लों, मनजीत सिंह जंडा, गुरप्रीत सिंह, डौली चीमा एवं मेघा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here