होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः गुरजीत सोनू। वासल एजुकेशन के जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर में स्कूल मेनेजमैंट द्वारा होशियारपुर ज़िले के एसएसपी सुरेन्द्र लाम्बा आई.पी.एस का कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रों के लिए टाक शो का आयोजन किया गया। जिसके तहत एसएसपी सुरेन्द्र लाम्बा तथा एसपी आपरेशन्स नवनीत कौर ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों तथा नशे के दुष्प्रभावों संबंधी जागरूक किया। मौके पर होशियारपुर के डीएसपी सिटी अमरनाथ भी मौजूद रहे। एसएसपी सुरेन्द्र लाम्बा ने छात्रों से संवादात्मक सत्र में उनसे उनकी अपेक्षाएं, सड़क पर आती दिक्कतें पूछी तथा तसल्लीबख्श तरीके से बच्चो के सवालों के जवाब दिए। एसएसपी सुरेन्द्र लाम्बा ने हर्षित माहौल में छात्रों से संवादात्मक सत्र में बातचीत के दौरान उन्हें यह चेताया कि सही गलत की जानकारी सबको है बात सिर्फ याद रखने की है।
जैसे हनुमान जी को जामवंत ने उनकी शक्तियां याद करवाई थी इसी तरह पुलिस तथा बाकी एजेंसियां समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए जागरुक कर सकती है। उन्होंने कहा कि अपने शरीर एवं जीवन के महत्व के साथ-साथ दूसरों की जान की कद्र करते हुए ही हम सड़क पर सुरक्षित रह सकते है। छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए उन्होंने नशे से दूर रहने के लए समझाया। एसएसपी सुरेन्द्र लाम्बा ने कहा कि नशे के कारोबारी जानते है कि किशोर अवस्था बहकावे में आने वाली तथा बहुत की असुरक्षित उम्र होती है, वे लोग किशोर युवाओं को लक्ष्य पर रख कर काम करते है तथा उन्हें अपने जाल में फंसा कर नशे की गरिफ्त में ले लेते है। बच्चों को ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए तथा अपने दोस्तों की शह पर भी कोई गलत पेय नहीं पीना चाहिए। उन्होने बाज़ार में मिलने वाले कई नुक्सानदायक पेय से दूर रहने की सलाह दी। एसएसपी सुरेन्द्र लाम्बा ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अच्छा इन्सान तथा जिम्मेवार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए एसपी आपरेशन्स नवनीत कौर ने ट्रैफिक नियमों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करते हुए कई बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। सरकार की कोशिश भी स्कूलों तथा अभिभावकों के सहयोग से नौजवान पीढ़ी को सजग करने की है ताकि उन्हें शुरूआत से ही नियमानुसार वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होने ने छात्रों को बताया कि 18 साल से पहले बिना लाइसैंस तथा बिना हैल्मैट के दोपहिया वाहन चलाना कानूनी अपराध है। इस मौके पर मौजूद रहे वासल एजुकेशन के चैयरमैन संजीव वासल तथा सी.इी.ओ राघव वासल ने एसएसपी सुरेन्द्र लाम्बा की इस पहल की सरहाना की और कहा की आने वाले समय मे भी वासल एजुकेशन इसी तरह छात्रों के लिए जरुरी कार्यक्रम करवाते रहेगे। संजीव वासल ने एसएसपी सुरेन्द्र लाम्बा, एसपी आपरेशन्स नवनीत कौर तथा डी.एस.पी सिटी अमरनाथ का धन्यवाद किया और उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।