जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़)। जम्मू-कश्मीर में प्रवासी कश्मीरी पंडितों के तीन घर जलकर राख हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। यह घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन में हुई है। हालांकि, इस घर में लगी आग में किसी के जानी नुकसान होने की खबर नहीं मिली है। यह तीनों घर कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के कारण कई सालों से खाली पड़े थे। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद अनंतनाग के कलेक्टर सैयद फखरुद्दीन और एसएसपी जीवी संदीप चक्रवर्ती भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने घरों में आग लगने के कारणों का जल्द पता लगाने के आदेश दिए हैं।
कश्मीरी पंडितों के 3 घर जलकर राख, जानी नुकसान से बचाव, पुलिस जांच जारी
Advertisements