अनुभव के आधार पर सफाई सेवकों और सीवरेजमैनों को पक्का करके इनके साथ इंसाफ किया जाएः करणजोत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई कर्मचारी यूनियन ने प्रधान करणजोत की अगुवाई में अनुभव के आधार पर सफाई सेवकों एवं सीवरेज कर्मियों को पक्का करने की मांग की है। उन्होंने यूनियन के प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर मेयर सुरिंदर कुमार से भेंट की और उन्हें मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर करणजोत ने बताया कि नगर निगम में करीब 388 सफाई करमचारी बतौर सफाई सेवक काम कर रहे हैं, इनमें से 193 सफाई करमचारी सीधी भर्ती के माध्यम से सेवा निभा रहे हैं। 117 के करीब वह सफाई सेवक हैं जो पिछले करीब 16 साल से नगर कौंसिल से लेकर नगर निगम बनने तक लगातार सेवा निभा रहे हैं।

Advertisements

यह वह कर्मचारी हैं जो पहले मोहल्ला सुधार कमेटी में सेवाएं देते थे तथा 2011 में नगर निगम के पास प्रमाणित असामियां न होने के कारण यह अपने हकों से वंचित हो गए थे तथा समय-समय पर सरकारों द्वारा मोहल्ला कमेटियां भंग करके सरकार ने ठेकेदार के माध्यम से आउटसोर्स पर रख लिया। 2021 में पिछली सरकार ने इन कर्मचारियों के 10-12 साल के अनुभव को मुख्य रखते हुए पहल के आधार पर डीसी रेट पर सीधी भर्ती के माध्यम से रख लिया था। करणजोत ने बताया कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन कर्मियों के सेवाकाल और बीती उम्र को ध्यान में रखते हुए इनके साथ कुदरती इंसाफ करके इन्हें पक्का किया जाए। उपप्रधान सोमनाथ आदिया ने बताया कि यह वही कर्मी हैं जिन्होंने करोना काल में अपनी और अपने परिवार को जोखिम में डालकर जनता की सेवा की और कुछ कर्मचारी तो कोरोना के शिकार भी हुए। इसलिए यूनियन मांग करती है कि इन कर्मचारियों को इनका बनता हक दिया जाए।

इस दौरान मेयर सुरिंदर कुमार ने यूनियन पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह उनकी मांग को हाउस एवं सरकार के समक्ष रखेंगे तथा कर्मियों को बनता हक देने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जोगिंदरपाल दया, जय गोपाल बाबा, विनोद हंस, बंटी, देव, अशोक कुमार, कैलाश, प्रदीप आदिया, हरबिलास, नितिन कुमार, आशू, अमित गिल, सन्नी लाहौरिया सहित अन्य यूनियन सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here