होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चिराग सोनी की स्मृति में तीसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाना मंडी गढ़शंकर में आयोजित किया जा रहा है। सोनी परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर सतनाम ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में लिवासा (आईवी) अस्पताल, नवांशहर की टीम पहुंच रही है और इस अवसर पर पौधे भी वितरित किये जायेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर में पहुंच कर लाभ उठायें।