होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एशोशिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर एक दिवसीय लड़को के अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने गुरदासपुर को 5 विकेट से हराकर 4 अंक अर्जित किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एच़डीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि वर्षा वादित 23-23 ओवरों के इस मैच में गुरदासपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवरों में 116 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें सक्षम सिंह 33 रन तथा आदित्य मार्शल ने 17 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रजत शर्मा ने 3 विकेट, कर्मबीर सिंह ने 2 विकेट, मनजिंदर सिंह, करन चावला व अर्जुन कुमार ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।
होशियारपुर की ओर से रजत, कर्मबीर, करन चावला व गुरप्रीत ने किया शानदार प्रदर्शन
जीत के लिए 23 ओवरों में 117 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी होशियारपुर की टीम ने 20.5 ओवरों में 5 विकेट गवाकर 117 रन बनाते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। होशियारपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुरप्रीत सिंह ने 38 नवाद तथा करन चावला ने 34 तथा मनजिंदर सिंह ने 14 रनों का योगदान दिया। टीम की इस बड़ी जीत पर अध्यक्ष दलजीत सिंह खेला, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव व समूह एचडीसीए के पदाधिकारियों व मैंबरों ने टीम को बधाई दी। होशियारपुर टीम के जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी, दलजीत धीमान, अशोक शर्मा व जिला महिला कोच दविंदर कौर कल्याण ने भी टीम के खिलाडिय़ों को खुशी व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मुकाबला कपूरथला के साथ 5 अगस्त को कपूरथला में खेला जाएगा।