सुतैहरी रोड पर यातायात दुरुस्त बनाया जाए और बिना पार्किंग के बनी इमारतों पर कार्यवाही करे प्रशासनः नवी रैहल

navpreet rehall

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भले ही दावे किए जाते हों, लेकिन शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। खासतौर पर सुतैहरी रोड पर, जहां पर सड़क किनारे अनाधिकृत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के कारण इस मार्ग से गुजरना बहुत मुश्किल बन जाता है। इसलिए पुलिस प्रशासन को इस मार्ग पर अनाधिकृत तरीके से पार्क किए गए वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

Advertisements

जिला पुलिस प्रशासन से उक्त मांग करते हुए शहरी कांग्रेस अध्यक्ष नवप्रीत रैहल ने कहा कि यह मार्ग शहर का काफी मुख्य मार्ग है और रोजाना हजारों वाहन चालक यहां से गुजरते हैं। लेकिन अनाधिकृत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नवी रैहल ने कहा कि उक्त मार्ग पर बिना पार्किंग के बनाई गई इमारतों की जांच की जानी चाहिए और यह भी जांच का विषय है कि नियमो के विपरीत स्कूल एवं मंदिर के समीप सिनेमाघर का निर्माण कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि नियमों को छक्के पर टांगकर बनाई गई इमारतों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। अगर प्रशासन कार्यवाही नहीं करता तो इससे साफ जाहिर है कि उसे किसी बड़े हादसे का इंतजार है। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here