हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः रजनीश शर्मा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत वर्ष 2027 मे विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह बात प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने हमीरपुर में प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने केंद्रीय बजट क़ो आत्मसंबल, स्वरोज़गारजनित, समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी करार दिया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी सुमीत शर्मा, प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्रि , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, जिला अध्यक्ष देसराज शर्मा,विधायक आशीष शर्मा महामंत्री राकेश ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ अनिल धीमान कमलेश व उर्मिल जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सोहारू विशेषरूप से उपस्थित रहे। रणधीर ने आंकड़ों सहित इस बजट पर विवेचना करते हुए बताया कि यह बजट रोजगारूनमुख, कौशल, सूक्ष्म व मध्यम वर्ग उद्योग और मध्यमवर्गीय परिवारों क़ो केंद्र बिंदु मानकर विकासमुखी बजट बनाया गया है।