होशियारपुर (द स्टैलर न्य़ूज़), रिपोर्ट- गुरजीत सोनू। जालंधर बाईपास चौक नजदीक एक फल विक्रेता से दो युवक नकदी लूट कर फरार हो गए। जानकारी देते हुए फल विक्रेता लक्की निवासी कच्चे क्वाटर ने बताया कि जालंधर बाईपास चौक पर फलों की रेहड़ी लगाता है और रविवार के चलते उसका सारा सामान बिक भी चुका था तभी इतने में दो युवक मोटर साइकिल पर आए और उन्होंने उससे पीने के लिए पानी मांगा जो उसने उन्हें दे दिया कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने पानी पिया और पानी की बोतल वापिस करने के लिए मेरे पास आए तभी वह किसी ग्राहक को फल देने के बाद उसका बकाया वापिस कर रहा था कि तभी युवकों की नजर उसके पैसों पर पड़ी।
ग्राहक जाने के बाद उन्होंने उससे पूरे पैसे लूट लिए और एक बस में सवार होकर जालंधर की तरफ भाग गया और एक कच्चे रास्ते से होते हुए शहर की तरफ भाग गया। हैरानी की बात है कि इस लूट में वह अपना मोटरसाइकिल, चाबी और कैप्सूल भी उसकी रेहड़ी पर ही छोड़ गए। लक्की ने बताया कि उक्त युवकों ने उससे करीब 6500 रुपए की नकदी छीनी है। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दे दी है।