भारतीय किसान यूनियन कादिया ने सोतला फीडर की चल रही मुरम्मत का लिया जायजा

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय किसान यूनियन कादिया जिला होशियारपुर ने हरियाना पावर प्लांट से चलने वाले सोतला फीडर की चल रही मुरम्मत का जायजा लिया। सोतला फीडर से चलते गांव निकीवाल, लेहला, नंगल ईशर, कोठेजट्टां, -मुकीमपुर, कुतुबपुर आदि गांवों की बिजली लाइनें पर किए गए कार्यों का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया गया। सोतला फीडर अधीन आते गांवों की बिजली सप्लाई पिछले करीब 2 महीने से खराब चल रही था। इसे लेकर एस. डी. ओ. सतपाल सिंह द्वारा पूरी टीम को विद्युत लाइन के मुरम्मत कार्य को युद्ध स्तर पर दुरुस्त करने का आदेश दिया गया था, जिसे उन्होंने समय से पहले ही काम पूरा कर दिया।

Advertisements

अब लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।इस संबंध में जत्थेबंदी की ओर से बिजली बोर्ड के एस.डी. ओ. सतपाल सिंह और उनकी पूरी टीम जे. ई. कुलवीर सिंह, नरेंद्र कुमार जेई, प्रकाश सिंह जे. ई. तथा अन्य कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन कादिया जंथेबंदी के जिला प्रधान पवित्र सिंह धुग्गा, राज्य कमेटी सदस्य बबनदीप सिंह सरपंच निक्की वाले बाबा सतपाल सिंह डडियाना, महावीर सिंह ,रविंदर सिंह बब्बू, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here