जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम ललिता अरोड़ा ने ब्लॉक नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम ललिता अरोड़ा ने आज ब्लॉक नोडल अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग  से संबंधित  विषयो पर उनके साथ चर्चा की। बैठक में उन्होंने ब्लॉक नोडल अधिकारियों से उनके अंतर्गत आते स्कूलों की इनरोलमेंट में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी हासिल की तथा एनरोलमेंट बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया। स्कूल ऑफ एमीनेंस के कक्षा 9, 10 तथा 12 के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म दिए जाने संबंधी विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस संबंध में पहले ही दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं तथा इसकी प्रगति के बारे में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट जमा करवाई जानी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान में स्कूलों द्वारा डाले जा रहे योगदान के बारे में भी ब्लॉक नोडल अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट हासिल की।

Advertisements

उन्होंने कहा कि प्रदेश को हरा भरा बनाने में स्कूलों का अहम रोल रहता है। इसलिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने स्कूलों में रखे गए कैंपस मैनेजर सुरक्षा गार्ड तथा सफाई सेवको के अप्रैल मई और जून के बिलों की वर्तमान स्थिति के बारे में भी ब्लॉक नोडल अधिकारियों से जानकारी हासिल की। इस के अतिरिक्त स्कूलों में एस एम सी बुकलेट जल्द से जल्द वितरित कर दी जाए। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल ऑफ एमीनेंस के विद्यार्थियों की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था के संबंध में भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य जिले में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाना है तथा कोई भी बच्चा जो शिक्षा प्राप्त करने की आयु रखता है स्कूल से बाहर नहीं रहना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here