किक बाक्सिंग में राजन चौधरी चमका रहा होशियारपुर का नाम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पलक। होशियारपुर के राजन चौधरी ने किक बाक्सिंग में जिला व प्रदेश के स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने शहर, माता-पिता व कोच का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए राजन चौधरी ने बताया कि लवली प्रोफैशनल यूनिवसिर्टी में हुई किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड, फाइनल मुकाबला जोकि होशियारपुर व बरनाला के बीच हुआ जिसमें उसने 3-0 अंकों के साथ यह मुकाबला जीत लिया। जिसके बाद मल्टीपर्पस इंडौर स्टेडियम गोआ में पंजाब औऱ मध्यप्रदेश के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें राजन ने पंजाब का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। जीत पर बधाई देते हुए कोच शीना बेदी ने कहा कि राजन ने केवल अपना ही नहीं बल्कि उनका नाम भी रोशन किया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here