स्वतंत्र माडिया के अधिकारों का हनन कर रही पंजाब की भगवंत मान सरकार: निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वन महोत्सव के संबंध में सिटी सैंटर होशियारपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लोकतांत्रिक व्यवस्था के चौथे व मजबूत स्तम्भ मीडिया को कार्यक्रम में जाने से रोकना एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनके साथ गलत व्यवहार किया जाना बहुत ही निंदनीय है। यह बात जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कार्यक्रम स्थल के बाहर मीडिया कर्मियों को भीतर जाने से रोके जाने का कड़ा संज्ञान लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार स्वतंत्र मीडिया के अधिकारों का हनन कर रही है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मीडिया को दवाब के तहत काम करने को मजबूर किया जा रहा है। क्योंकि, मुख्यमंत्री भगवंत मान भी जानते हैं कि उनकी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है और अगर मीडिया ने जनता को सच दिखाया तो उनके लिए समय कठिन हो जाएगा। इसलिए वह सरकार की ताकतों का गलत इस्तेमाल करते हुए मीडिया की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं तथा आज का घटनाक्रम इसका ताजा उदाहरण है।

Advertisements

श्री शर्मा ने कहा कि हाल ही में कुछ समय पहले जब प्रधानमंत्री मोदी होशियारपुर आए थे तो पत्रकारों को ससम्मान कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया था तथा इसके अलावा पिछली सरकारों में ही पत्रकारों का मान सम्मान पूरी तरह से बहाल था। लेकिन, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मीडिया हाउसिस को जहां अपने दवाब के तहत काम करने को मजबूर कर रखा है वहीं सरकारी कार्यक्रमों में पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार सरकार एवं सरकारी तंत्र की आदत बन चुकी है। श्री शर्मा ने कहा कि मान सरकार का तानाशाह रवैया अब ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है और जल्द ही पंजाब आप मुक्त होगा तथा इसकी नींव पंजाब की जनता ने रखनी शुरु कर दी है व उसे एक सही मौके का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here