होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राणा हाकी कोच की मेहनत ने रंग लेकर आई है। राणा हाकी अकादमी की टीमों के खिलाड़ियों में जिला स्तरीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस संबंधी जानकारी राणा हाकी अकाडमी के कोच रणजीत राणा ने बताया रेलवे मंडी स्कूल, पुरहीरां स्कूल और घंटा घर स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय खेलों में अंडर-14 व अंडर- 17 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि खेलों में बच्चों का उत्साह देखते हुए उन्हें खुशी होती है और ग्रउंड से जुड़कर बच्चा नशे से दूर तथा अपने माता-पिता अपने शहर तथा देश का नाम रोशन कर सकता है।
राणा हाकी अकादमी की टीमों ने जिला स्तरीय खेलों में किया शानदार प्रदर्शन
Advertisements