जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट-अनिल भारद्वाज। राजौरी नगर के साथ सटे मेहरा क्षेत्र (सरकारी मेडिकल कालेज के समीप) दो नकाब पोश संदिग्ध देखे जाने पर ग्राम सुरक्षा ग्रुप के सदस्य ने तीन फायर किए जिसके बाद सेना व पुलिस के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को गांव के लोगों ने दो नकाब पोश संदिग्ध देखे जिसके बाद वीडीजी के सदस्यों को सूचित किया। सूचना मिलते ही वीडीजी के सदस्य ने तीन फायर किए। जिसके बाद सेना व पुलिस के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस व सेना के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला पाया है।