जयपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान के साथ मारपीट का ममला सामने आया है। आदर्श नगर विधानसभा सीट से विधायक रफीक खान के साथ उनके घर के बाहर मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि विधानसभा में विपक्ष के चीफ व्हिप रफीक खान के घर से निकलते समय एक महिला और उसके पति से कहा सुनी हो गई। जिसके बाद उन्होंने विधायक पर हमला कर दिया।
आरोपी युवक की पत्नी स्वास्थ्य कर्मी बताई जा रही है। आरोपी पति विकास चौधरी ने विधायक रफीक खान को गला दबा कर नीचे जमीन पर गिरा दिया और जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की गिरफ्तार किया गया।