होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर के अति व्यस्ततम इलाके वकीलां बाजार में स्थित ठाकुर बुक हाउस एवं स्पोर्टस इम्पोरियम में आज सायं करीब 7 बजे अचानक आग लग गई। जिससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिए थे। इसके अलावा पार्षद प्रदीप बिट्टू, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर सहित बाजार के तमाम लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग किया।
खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे और अग पूरी तरह से बुझने के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा। लेकिन जिस प्रकार से आग की लपटें उठ रहीं थीं उससे भारी नुकसान के कयास लगाए जा रहे हैं।