वकीलां बाजारः ठाकुर बुक हाउस में आग से भारी नुकसान, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर के अति व्यस्ततम इलाके वकीलां बाजार में स्थित ठाकुर बुक हाउस एवं स्पोर्टस इम्पोरियम में आज सायं करीब 7 बजे अचानक आग लग गई। जिससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिए थे। इसके अलावा पार्षद प्रदीप बिट्टू, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर सहित बाजार के तमाम लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग किया।

Advertisements

खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे और अग पूरी तरह से बुझने के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा। लेकिन जिस प्रकार से आग की लपटें उठ रहीं थीं उससे भारी नुकसान के कयास लगाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here