मोहल्ला रामगढ़ में घर में घुसा चोर काबू, लोगों ने छित्तर परेड कर किया पुलिस के हवाले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), गुरजीत सोनू। शहर के मोहल्ला रामगढ़ में एक घऱ में चोरी करते हुए एक चोर को लोगों ने रंगे हाथों काबू कर लिया। मौके पर इकट्ठा हुए मोहल्ला वासियों ने पहले तो उसकी जमकर छित्तर परेड की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी देते हुए रजिंदर कुमार पुत्र चमन लाल निवासी मोहल्ला रामगढ़ ने बताया कि वह आज सुबह अपने पूरे परिवार के साथ माता चिंतपूर्णी जी अपने लड़के के मुंडन करवाने गए हुए थे।

Advertisements

दोपहर करीब 12 बजे उन्हें पड़ोसियों का फोन आया कि कोई युवक उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है और उसको काबू किया गया है। जिसके बाद वह वहां पर माथा टेकने उपरांत वापिस घर लौट आए। इस दौरान लोगों ने चोर की खूब छित्तर परेड की और इस संबंधी पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी उसको पकड़कर अपने साथ ले गए। घर के मालिकों का कहना है कि उनकी अलमारी से करीब 2-3 हजार की नकदी गायब है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here