होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एशोशिएशन द्वारा करवाई जाने वाली अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामैंट में भाग लेने वाली जिला होशियारपुर क्रिकेट टीम का चयन के लिए ट्रायल 1 सितंबर को सुबह 10 बजे स्थानीय एचडीसीए ग्राउंड रेलवे मंडी में होगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 सितंबर 2010 से बड़ी नहीं होनी चाहिए तथा ट्रायल देने वाले खिलाड़ी होशियारपुर जिले से संबंधित होने चाहिए।
डा. घई ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल में चुने हुए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग कैंप का एचडीसीए कोच व ट्रेनर की अध्यक्षता में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी क्रिकेट किट साथ लेकर आए और सभी खिलाड़ी 9:45 बजे ग्राउंड में पहुंच जाए।