हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस पर राणा हाकी अकादमी ने करवाया प्रदर्शनी मैच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर राणा हाकी अकादमी होशियारपुर की तरफ से प्रदर्शनी मैच करवाया गया। इस मौके पर एचडीसीए सचिव डा. रमन घई एवं शहरी कांग्रेस अध्यक्ष नवप्रीत रैहल ने विशेष तौर से पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मेजर ध्यान चंद जी को श्रद्धासुमन भेंट करते हुए कहा कि राणा हाकी अकादमी का बच्चों को हाकी के प्रति प्रोत्साहित करने का सराहनीय प्रयास है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि एक दिन हमारे होशियारपुर के हाकी खिलाड़ी शहर, कोच व माता-पिता का नाम रोशन जरुर करेंगे। इस दौरान कोटला नूरपुर और राणा हाकी अकादमी की टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसे राणा हाकी अकादमी ने जीता। इस दौरान रणजीत सिंह राणा ने बताया कि आज का मैच मेजर ध्यान चंद जी को समर्पित है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विश्व पटल पर मेजर साहिब ने देश का नाम रोशन किया था, उसी प्रकार राणा हाकी अकादमी के खिलाड़ी भी एक दिन उस मुकाम तक जरुर पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here