होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर शहर में शिमला पहाड़ी विरासती निशानी है और इसके अस्तित्व के साथ किसी तरह का खिलावाड़ नहीं किया जाएगा तथा बरसाती पानी की समस्या के हल के लिए बनाए जा रहे प्रोजैक्ट के बाद इसे पहले की तरह ही सुन्दर एवं आकर्षक बनाया जाएगा। जिसके लिए अलग से 19 लाख रुपये का प्रावधान किया जा चुका है। यह जानकारी मेयर सुरिंदर कुमार ने शिमला पहाड़ी की पिछली तरफ सीवरेड बोर्ड की तरफ से करवाए जा रहे काम का निरीक्षण करने दौरान दी।
कहा, शिमला पहाड़ी को खत्म करने जैसी भ्रांतियों पर विश्वास न करें शहर निवासी, यह हमारी विरासत, इसका अस्तित्व कायम रखना हमारी जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि जरा सी बरसात होने पर शिमला पहाड़ी चौक व आसपास के मोहल्ले में 2 से 3 फिट तक पानी भर जाता है तथा पानी निकासी न होने के कारण लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके हल के लिए कैबिनेट मंत्री ब्रमशंकर जिम्पा के निर्देशों पर नगर निगम द्वारा सीवरेज बोर्ड के साथ तालमेल स्थापित करके शिमला पहाड़ी के पीछे प्रोजैक्ट लगाया जा रहा है। जिसके तहत 20 बाई 20 का एक गड्ढा बनाया जाएगा, चौक के पास दो इनटेक प्वाइंट बनाकर बरसाती पानी को गड्ढे में भेजा जाएगा तथा वहां से पंप लगाकर पाइपों के माध्यम से पानी धोबीघाट चौक पर पहले से डाली गई पाइप के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे चौक पर जल भराव से राहत मिलेगी। मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के लिए 1.57 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है और काम शुरु है।
उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि जो लोग प्रोजैक्ट की जानकारी हासिल किए बिना शिमला पहाड़ी के अस्तित्व को खत्म करने की अफवाहें फैला रहे हैं उनसे सुचेत रहें तथा नगर निगम पर भरोसा रखें। क्योंकि, चौंक में जल भराव की समस्या के हल के लिए अगर शिमला पहाड़ी की थोड़ी सी जगह का प्रयोग किया जा रहा है तो यह शहर निवासियों की भलाई के लिए ही है और इसके स्वरुप को पुनः पहले जैसा बनाने के लिए प्रोजैक्ट खत्म होते ही काम शुरु करवा दिया जाएगा। इस मौके पर सीवरेड बोर्ड के एक्सीयन अमनदीप व एसडीओ सुशील वांसल ने भी प्रोजैक्ट संबंधी विस्तृत जानकारी दी और मेयर सुरिंदर कुमार के साथ कार्य संबंधी परामर्श किया। इस मौके पर मोहल्ला निवासियों की तरफ से पहुंचे अश्वनी शर्मा ने भी प्रोजैक्ट की जानकारी हासिल करके कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाकर शिमला पहाड़ी के सौंदर्यीकरण का कार्य करवाने की अपील की।