हरियाणा (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय रेस्लर विनेश फोगाट ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि चर्चा है कि वह हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। खड़गे ने यह जानकारी दी। खड़गे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात।
हमें आप दोनों पर गर्व है। वहीं विनेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का यादगार और गर्व से भरा समय रहा।’,‘मैने रेलवे की सेवा से खुद को अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अपना इस्तीफा भेज दिया है।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘मैं रेलवे द्वारा देश की सेवा करने का मौका दिये जाने के लिये सदैव भारतीय रेलवे परिवार की आभारी रहूंगी।’