बीड़ बगेहड़ा जिला परिषद उपचुनाव, कैप्टन रणजीत लगाएंगे कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर मोहर

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः रजनीश शर्मा। बीड़ बगेहड़ा जिला परिषद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कौन होगा, इसका फैसला विधायक कैप्टन रणजीत सिंह पर छोड़ दिया गया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में उम्मीदवारी का फैसला कैप्टन रंजीत पर छोड़ा गया है। विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर  उपचुनाव में जीत हासिल कर चुकी ब्लॉक कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनावों में उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित को लेकर गंभीर हो गई है। रविवार को ब्लॉक कांग्रेस  अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति के साथ-साथ उम्मीदवारों पर चर्चा की व प्रस्ताव पारित किया कि जिला परिषद वार्ड बीड बगेहड़ा चुनाव के उम्मीदवार के नाम पर अन्तिम मोहर विधायक कैप्टन रंजीत सिंह लगाएंगे।

Advertisements

विधायक जिस भी कांग्रेस कार्यकर्ता को चुनाव में उतारेंगे कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव जीतना होगा। आपको बता दें कि जिला परिषद के चुनाव में वर्तमान कांग्रेस विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने जीत हासिल की थी, लेकिन एमएलए का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जिला परिषद वार्ड के पद से त्यागपत्र दे दिया। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में चुनावी जीत की रणनीति अख्तियार करने के बाद ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा अब राजनीति के चाणक्य कहे जाने लगे हैं। सुजानपुर भाजपा मंडल द्वारा प्रत्याशी की घोषणा के बाद जिला परिषद बीड बगेहड़ा वार्ड चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here