मध्य प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पचावली गांव में ऋषि पंचमी पर सिंध नदी घाट पर पूजा करने गई 14 साल लड़की की नदी में डूबने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक लड़की की पहचान शिवानी के रूप में हुई है। जानकारी मुताबिक रविवार को पचावली गांव की रहने वाली छात्रा अपनी मां के साथ सिंध नदी के घाट पर नहाने और पूजा करने के लिए गई थी।
इस दौरान शिवानी का पैर फिसल गया और शिवानी गहरे पानी की तरफ चली गई। जब कुछ देर बाद शिवानी की मां ने उसे तलाश किया तो उसके कपड़े घाट पर रखे हुए थे और शिवानी का शव पानी में दिखाई दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया यहां पर डाक्टर ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।