स्कूटी सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

नादौन (द स्टैलर न्यूज़)। नादौन दूरभाष केंद्र के बाहर देर रात एक स्कूटी सवार युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक की पहचान अशोक कुमार निवासी ज्वालामुखी क्षेत्र के गांव कोपड़ा कटोई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अशोक एचआरटीसी में बतौर कंडक्टर सर्विस करता था, वह बस के साथ नादौन से गांव बसारल गया था और बस वहां पर खड़ी करके स्कूटी पर अपने घर जा रहा था तो नादौन शहर में टैलीफोन एक्सचेंज के पास पीछे से किसे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सिर के बल सड़क पर गिर गया और वाहन चालक ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया।

Advertisements

जानकारी मुताबिक हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है और अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here