होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गोपाल मन्दिर जालन्धर रोड़ पर संक्षिप्त समारोह का आयोजन चेयरमैन सोमनाथ अग्रवाल व विकास कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें भारत विकास परिषद के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर चन्दन कुमार भजन गायक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा इस मौके पर चन्दन कुमार द्वारा गाई गई न्यू माता की भेंट ’’दर लगदे ने मेले’’ का आगाज़ भी किया गया। जबकि इस से पहले भी चन्दन कुमार द्वारा गाये भजन व माता की भेंटे यू-ट्यूब के अलग-अलग चैनलों पर सुनी जा सकती है। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि चन्दन कुमार पिछले 25 वर्षों से माता रानी की भेंटे व भजनों का गुणगान कर रहे हैं।
जो कि बहुत ही सराहनीय है। अरोड़ा ने कहा कि संगीत की देवी मां सरस्वती की जिसके ऊपर कृपा होती है वह ही मां का गुणगान कर सकता है और हिन्दू परम्परा में ऐसी मान्यता है कि ब्रहमा जी ने नारद मुनि को संगीत वरदान में दिया था। बिना संगीत के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। संगीत ध्यान और योग से अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे शरीर और दिमाग दोनों को लाभ पहुंचाता है। संगीत हमारी आत्मा का भोजन है और यह हमें सकून देता है। पूरी मानव जाति के लिये संगीत भगवान द्वारा दिया गया उपहार है और यह हमारे लिये एक आत्मीय कुंजी के समान है जो हमें मानसिक और शरीरिक रूप से स्वरूप बनाये रखने में सहायता करता है। चेयरमैन सोमनाथ अग्रवाल व विकास कुमार ने कहा कि होशियारपुर से जब पहली ट्रेन वृन्दावन के लिये चली थी तो उस समय चन्दन कुमार ने विशेष भजन ’’चली चली रे ट्रेन वृन्दावन चली रे’’ गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था और यह भजन आज भी आर.के.अमृतवाणी चैनल पर सुना जा सकता है।
सम्मानित होने के पश्चात चन्दन कुमार ने मन्दिर कमेटी का धन्यवाद करते हुये कहा कि आज उसे जो सम्मान दिया गया है उसके लिये वह मन्दिर कमेटी के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर अर्जुन ललित, पंडित अमित शर्मा, नीरज शर्मा, सतीष बांसल, अमरजीत शर्मा, पंडित सतीश मिश्रा नीलम खन्ना, नेहा ललित, कमलेश नैयर, नीलम ललित, सीमा शुकला व अन्य उपस्थित थे।